Breaking News

What is google adsense?

           What is Google Adsense in hindi          


What is Google Adsense in hindi

 

What is Google Adsense in hindi


 आज हम बात करने वाले google adsense की, Google Adsense है क्या और यह कैसे काम करता है और हम इससे कैसे पैसे कमा सकते हैं ! 
 
Google Adsense क्या है
 
 What is Google Adsense in hindi
 
 
 
 google adsense पैसा कमाने का एक जरिया है जिसमे आप अपने blog या website में google के ads  
 लगा कर पैसे कमा सकते हैं | 

 इसका मतलब ये नहीं की आप ने blog बनाया और earning होने लगेगी ऐसा कुछ भी नही है इसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी | जब आप काम को serious लेंगे तब आपको पैसे मिलेंगे | एक blog बनाने के बाद वहां से पैसे नहीं आते आपको अपनी blog के लिए अच्छी post तैयार करनी होगी कम से कम 500 से 1000 word की ये artical होना चाहिए | आइये इसे detail में जानते हैं | 

 

Google Adsense क्या है

google adsense , google का product है जो publisher की वेबसाइट या ब्लॉग पर automatic text ,image ,video के जरिए ads को दिखाता है ज्यादातर blogger इसी का use करते हैं अगर आपका blog adsense approved हो गया है तभी आप अपने blog या website पर ads लगा सकते है आप दो तरह से पैसे income कर सकते हैं
 

 1 . Impressions :- 
 
यह रोज आपके ads कितनी बार देखे गए हैं उसके पैसे देता है आप मान सकते है जैसे आप आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर 1000 view हुए इसका $1 देता है आपके जीतने ज्यादा view होंगे google adsense आपको उतने पैसे देता है

2 . click :- 
 
अब बात करते है click के बारे में आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ads पर जितने click होंगे उसके आपको पैसे मिलेंगे |                                                                                                                                                        

                             What is Google Adsense in hindi


यदि एक बार आपका google adsense account approved हो जाए तो आप अपने हिसाब से ads को अपने blog पर कहीं पर लगा सकते हैं उसका look change कर सकते हैं

 और यह भी decide कर सकते हैं कि आप अपने blog में ads को कहां पर लगाना चाहते हैं उसका डिजाइन कैसा हो जब visitor इन ads को देखेंगे उसमें क्लिक करेंगा तो आप की earning बढ़ती जाएगी
 
 
 What is Google Adsense in hindi
 
 
 
यदि आपके अकाउंट में $100 हो जाये तो आप इसे सीधे bank account में transfer कर सकते है आप अपने blog ,website , youtube से पैसे कमा सकते हैं पढ़ने से ज्यादा लोग videos देखना पसंद करते हैं 
 
  ऐसा नहीं है कि कम visitors पर google adsense approve नहीं देता है यह एक ऐसा advertise network है जिसमे आप कितने भी visitors पर approve करा सकते है इसलिए blogging world में बहुत ही लोकप्रिय है | 
 
 
 
What is Google Adsense in hindi
 

ऐडसेंस कैसे काम करता है

 What is Google Adsense in hindi

 
जो अपने वेबसाइट में ads लगाते  है उन्हें publisher कहा जाता है और जिसके ads हमें दिखते है
वह advertiser होते हैं आप मान लीजिये की आपकी ब्लॉक में एयरटेल का ads दिख रहा है इसका मतलब यह है कि यह एक advertiser है अगर आप किसी कंपनी का ads अपनी साइट पर दिखाना चाहते हैं तो संभव नहीं कि आप उस कंपनी से direct बात कर सको |

 google ने adward के नाम से एक product start किया है जिसके जरिये बड़ी बड़ी company अपने product का advertise कर सकती है | और world में google adward के माध्यम से अपने product को promote करती है सारी कंपनी या product की keyword होती है जिससे लोग गूगल में सर्च करते हैं अगर आपकी website में किसी product की keyword है तो आपके website या blog में keyword से relative ads show होंगे यदि आपके ब्लॉग में स्मार्टफोन के बारे में लिखा है तो आपके ब्लॉक में स्मार्टफोन दिखाई देंगे और ads स्मार्टफोन से related दिखाई देंगे


गूगल ऐडसेंस के benefits क्या है

 

What is Google Adsense in hindi

 
 
google adsense का सबसे बड़ा लाभ तो यही है कि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट से या युटुब चैनल से पैसे कमा सकते हैं जब कोई visitors कोई ग्राहक आपके blog पर आता है ब्लॉक को पड़ता है आपके ब्लॉग पर जो ads देखता है click करता है तो उसके आपको पैसे मिलते हैं पहली बार इसका approvel मिलना तोडा कठिन अवश्य है लेकिन एक बार approve मिल जाने के बाद अगर आप इसके नियमो का पालन करते है तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी |

contextual ads network होना इसका एक benifit है की आपके blog के niche से सम्बंधित ही आपके blog या वेबसाइट पर लगयेगा | जिससे इन ads पर click होने की संभावना बढ़ जाती है और इससे earning बढ़ जाती है | जैसे example के लिए लेते है की car review से सम्बंधित आप का blog है तो ads जैसे car lone ad ,cars ad ,cars tyres ad ही आपके blog पर show करवाएगा ऐड दिखाने के लिए एक और method का प्रयोग करते है जिसे cookie method कहा जाता है इसमें यह visitors की search history के आधार पर ads show करता है इसके अलावा गूगल adsense का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में पेमेंट करता है जब आपके $100 हो जाते हैं तब आप अपने बैंक अकाउंट में इसे ट्रांसफर कर सकते हैं | 
 

आप गूगल ऐडसेंस से कितना पैसा कमा सकते हैं ?

What is Google Adsense in hindi
 
 गूगल ऐडसेंस से कितना पैसा कमाया जा सकता है इसका कोई जवाब नहीं है यहां तक नहीं कह सकता कि कितना पैसा कमा सकते हैं क्योंकि जिसका जैसा blog की niche होगी उस हिसाब से सीपीसी कम या ज्यादा होती रहती है health ,finace ,legal आदि high CPC वाले जॉन पर आते हैं जबकि jokes , movies ,facts आदि low CPC वाले क्षेत्र एवं टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर moderate CPC वाले क्षेत्र है 

आपके ब्लॉक के ट्रैफिक ऑर्गेनिक सीपीसी कम या ज्यादा होने कारण यदि आपका traffic विदेशी देशो से आता है तो आपका cpc high होगा अगर आपका ट्रैफिक भारत ,नेपाल जैसे देशों से आता है तो आपका सीपीसी कम होगा इसलिए क्योंकि विकसित देशों purchasing power विकाशशील देशो की तुलना में अधिक होती है कुछ फैक्टर्स और भी है जो और जो CPC को प्रभावित करता है| ads का प्रकार text ,ads का स्थान , image और videos आदि | इनको कुछ तरीको से optimize भी किया जा सकता है 
 

 गूगल ऐडसेंस आपको verification pin कब भेजता है 

 

Business, Id, Driving License 

 

adsense pin एक 4 digit का number है जिसे गूगल एडसेंस आपके पते पर डाक के माध्यम से भेजता है यह आपके अकाउंट में $10 हो जाने पर भेजा जाता है pin आपको प्राप्त हो जाने पर आपके द्वारा गूगल ऐडसेंस लॉगइन करना होता है असल में आप का पता address verify करने के लिए भेजा जाता है अगर आपको pin एक बार में नहीं मिल पता है तो दो बार कोशिश और कर सकते हैं कुल मिलाकर तीन बार भेजा जाता है और अगर तीन बार में भी प्राप्त नहीं होता है आपको id card upload करने के लिए कहेगा और आईडी अपलोड करने के बाद आपको pin की कोई आवश्यकता नहीं रहेगी | 

गूगल ऐडसेंस अकाउंट अप्रूव हो जाने के बाद उसे अनलिमिटेड domains पर प्रयोग कर सकते हैं केवल ब्लॉक पर ही नहीं आप उसी अकाउंट को यूट्यूब और गूगल ऐडसेंस के अन्य प्रोडक्ट पर भी उपयोग कर सकते हैं आपको हर ब्लॉक सर्विस प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग ऐडसेंस अकाउंट बनाने की कोई जरुरत नहीं है 


गूगल ऐडसेंस पेमेंट कैसे करता है |


गूगल ऐडसेंस अलग-अलग देशों के लिए अलग-अलग payment options रखता है जैसे EFT {electronic funds transfer},western quick cash,और cheque सुविधा आदि भारत में यह cheque और EFT सुविधा के द्वारा payment करता है यह आपको पेमेंट तभी करता है जब आपके खाते में $100 पूरे हो जाते हैं जबकि इसके द्वारा जारी किए गए cheque को भारत में आपके पते तक पहुंचाने में 20 से 25 दिन लगते हैं और कुछ दिन clearence में लगता है लेकिन आने वाले समय में adsense पेमेंट ऑप्शन को बढ़ाता जाएगा | 
 
 
What is Google Adsense in hindi

 

 
गूगल ऐडसेंस में अपना बैंक अकाउंट कैसे जोड़े ?


 अपना बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए इन steps का पालन करे !

 1 . adsense अकाउंट में sign in करे !

2. gear icon पर क्लिक करें 

3. payment विकल्प चुने 

4. अब side bar में स्थित payment setting विकल्प पर क्लिक करें 

5. available forms of payment भाग में जाएं 

6. यहां पर add new bank account विकल्प पर क्लिक करें 

7 . आपनी detail भरे और proceed बटन पर क्लिक करें 

8. अपने बैंक अकाउंट की detail को दोबारा चेक करें 

9. submit करें 

10. आपका बैंक अकाउंट ऐड हो जाएगा |


हम बात करते हैं गूगल ऐडसेंस पेमेंट कब करता है


 गूगल ऐडसेंस आमतौर पर हर महीने की 2 तारीख को अगले पिछले महीने 21 तारीख को आपके बैंक में पैसा भेज देता है आपके खाते में आने में 4 दिन 1 हफ्ते का समय लगता है कभी-कभी बीच में छुट्टियां पड़ जाने का अधिक समय लग सकता है 10 दिन से अधिक भी हो जाए तो आपको हो जाए तो आप बैंक से संपर्क कर सकते हैं

swift code का क्या काम है

 swift code की जरुरत तब पड़ती जब आपके बैंक अकाउंट विदेश से दूसरी मुद्रा में पेमेंट आ रही है बैंक के द्वारा उसकी शाखाओं को allot किया जाता है लेकिन छोटे ग्रामीण इलाकों की शाखाओं का swift code नहीं होता उन्हें IFSC कोड allot किया जाता है भारत में से पेमेंट प्राप्त करने के लिए स्विफ्ट कोड अनिवार्य नहीं है आप IFSC CODE द्वारा भी पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं |



4 comments: