Breaking News

What is digital marketing strategy

              What is Digital Marketing Strategy

         Student, Typing, Keyboard, Text, Startup

                          

 

What is digital marketing strategy

 

digital मार्केटिंग क्या है। 

आज कल का जमाना digital technology का है। आज कल बहुत से काम घर में बैठे बैठे internet में माध्यम से होते है। अपने bussines को grow करने के लिए digital marketing सबसे बढ़िया तरीका है। आप इसके माध्यम से घर में बैठे बैठे अपने bussiness को चला सकते है। 

यदि आप ज़माने में साथ ने चलेंगे तो आप पीछे रह जायगे। डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा  platform है जो आपके bussiness ,या आर्ट्स को boostup कर सकता है। और आप को आगे बढ़ने में मदद करता है। 

मान लीजिये की आपकी एक company है। उस company में produce होने वाले product का आप प्रचार करना चाहते है जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपके प्रोडक्ट के बारे में जाने और आपकी company grow करे। और आप को profit मिले। इसके लिए सबसे बढ़िया तरीका है.
 
 
 
Online Marketing, Internet Marketing
 
 
 
डिजिटल मार्केटिंग ,digital marketing  के जरिये आप अपने bussiness को बड़ा सकते है। social media जैसे facebook ,youtube ,instagram ,twitter ,लिंक्डिन आदि सोशल source के साथ आप अपने bussiness का advertiseing कर सकते है। जिससे आप का bussiness  ग्रो करेंगा। और आप उससे लाभ उठा सकते है। 
 
ड़िजिटल मार्केटिंग एक ऐसा साधन है जो आप के bussines को बहुत ही कम समय में grow करवा सकता है। आप अपने bussines के advertiseing के लिए गूगल adword का सहारा ले सकते है। यह आपके  bussines के advertiseing के लिए किसी भी वेबसाइट में आपके bussines ads को show करवाने उसे प्रचार के लिए आपसे कुछ पैसे लेता है।

 फिर गूगल adword आपके ads को कई websites आदि में प्रचार करवाता है। जिसके कारण आपके bussines के work में जाते ग्राहक visit करते है। आपके प्रोडक्ट को देखते है। जिससे आप का प्रोडक्ट की कीमत बढ़ती है। और आप का bussinnes बढ़ता है। यह सब digital marketing के उपयोग से ही संभव हो सकता है। 
 

Digital marketing है क्या ?

 
Tiktok, Social Media, Social, Marketing

 
Digital मार्केटिंग दो शब्दो  से मिलकर बना हुआ है digital का मतलब इंटरनेट से संपर्क और marketing का मतलब प्रचार करना। डिजिटल मार्केटिंग के जरिये हम अपने प्रोडक्ट की marketing उसकी advertiseing कई compains और कई social platfrom facebook ,youtube ,instagram ,twitter ,कई वेबसाइट में इसके प्रचार के माध्यम से करते है। digital टूल्स के जरिये कई campaigns तैयार कर के हम अपने ग्राहको के बारे में analaysis कर सकते है की उन्हें के पसंद आ रहा है। ग्राहकों की attention को अपनी तरफ  बढ़ाने के लिए कई mobiles aaps ,mobile messages ,रेडिओ चैंनल ,इलेक्ट्रॉनिक्स टूल के माध्यम के जरिये इसके प्रचार करते है। यह सब डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत आता है। 

Laptop, Tablet, Smartphone
 
आज कल का जमाना इंटरनेट का है। ज्यादातर लोग इंटरनेट पर ही active कहते है , डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा source है जिसमे सभी प्रकार के social मीडिया ,websites ,emails मैसेजस ,online effort किये जाते है ,जिससे आप अपने business को ज्यादा grow कर सकते है। आज कल लोग ऑफलाइन मार्केटिंग काफी हद तक करते है ऐसा इसलिए है की उन्हें पता है की digital marketing  से उन्हें ज्यादा फायदा है। डिजिटल मार्केटिंग ऑडियंस को ज्यादा अटरैक्ट करता है जिसके कारण आपका business बहुत ही जल्द grow करने लगता है। 


 आखिर क्यों डिजिटल मार्केटिंग आज के टाइम में इतना जरुरी है ?

       Business, Technology, City, Line, Phone
 
  अब बात करते है की डिजिटल मार्केटिंग आज कल के टाइम में इतना जरुरी है ,आज कल केज़माने में लोग वेब दुनिया इंटरनेट में ज्यादा active रहते है। उन्हें सारी news ,shopping ,एंटरटेनमेंट ये सब चीजे इंटरनेट में ही मिल जाती है ,इसलिए अपने business को  बढ़ाने के लिए मार्केटिंग के अच्छा source है। डिजिटल मार्केटिंग  
माध्यम से विसिटोर्स आपसे ज्यादा अट्रैक्टिव होते है। जो आपके bussines  के लिए बहुत अच्छा साबित होता है। 
ग्राहको को ऐसा brand चाहिए जिसमे वह विसवास कर सके। और यही विश्वाश आपके bussiness को grow करवाता है। 
इसलिए डिजिटल मार्केटर्स को चहिये की वह ऐसा प्रोडक्ट का advertise करे जो ग्राहकों के उपयोग आ सके। 
तब ही लोग आप पर विस्वा करेंगे और आप ग्रो कर पाएंगे। 


Digital marketing के important assets :-

Responsive, Illustration, Page, Seo

  • website 
  • yours blog 
  •  social media [facebook ,instagram ,youtube ,लिंक्डइन ]
  •  ebooks 
  • intractive tools 
  • earned online covrage 
  • lookbooks   

 

Types of Digital Marketing:-



इसमें हम डिजिटल मार्केटिंग के कुछ तरीको के बारे में जानते है :-

 1. SEO [social engine optimization ] -
 
यह एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप अपने वेबसाइट को रैंक करवा सकते है।और audience को बड़ा सकते है। इसके माध्यम से अच्छा खाशा traffic आपके website पर आता है ,जिसके कारण आप अपने bussines पर grow करते है। 
    
 2.   social media मार्केटिंग :-
 
 इसके माध्यम से आप अपने bussines को social media [facebook      ,instagram ,youtube ,twitter ,लिंक्डइन ]पर अपने ब्रांड का प्रोमशन करवा सकते है। और lead कर सकते हो। 
 
  3. content marketing :-
 
 कंटेंट मार्केटिंग एक ऐसा टूल ह जिससे हम अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक बड़ा सकते है। कंटेंट अच्छा होने से यह जल्द ही rank करता है। और आप lead करते है। 
 
 4. affiliate marketing :- 
 
affiliate marketing से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है।  इसमें आपको दूसरे के products को sell करना होता है और उसका आपको कमीशन मिलता है। 


 5. email marketing :-
 
 ईमेल मार्केटिंग का इस्तेमाल कर के लोगो से बातचीत कर सकते है। और ईमेल के थ्रू  हम अपने प्रोडक्ट को promote करवा सकते है। 
 
6. PPC [PAY -PAR -CLICK ]  -
 
इसमें आप को अपने publisher को पैसे देने पड़ते है अपने website  पर ट्रैफिक लाने के लिए google adword एक अच्छा पॉपुलर PPC है।

 

डिजिटल मार्केटिंग benifits 

 




digital मार्केटिंग कई तरीको से हमारे लिए useful होता है। इसके माध्यम से हम अपने वेबसाइट पर traffic को increse कर सकते है। और audience को बड़ा सकते है ,जिससे हमारे business मॉडल और grow करता है। और हमे profits होते है। आपका कंटेंट जितना बढ़िया होगा विसिटोर्स उसे ज्यादा पसंद करेंगे। 
जिससे आपके वेबसाइट में traffic बढ़ता है। 

content कैसे और कहा पर बनाये। 

   

 यदि आप ऐसी content बनायेगे जो लोगो को पसंद आये तो आप traffic बड़ा सकते है। और ग्राहको के विशवास को जीत सकते है 

1. blog पोस्ट  :- 
 
आप ब्लॉग के जरिये अच्छे कंटेंट बना कर आप अपने ऑडिएंस बड़ा सकते है। जिससे आप के वेबसाइट पर traffic आएगा और आपका business का grow होगा। 

2. facebook page :- 
 
आप अपना facebook page के जरिये अच्छे content लिख कर सोशल मीडिया के जरिये traffic को बढ़ सकते है। 

 3. youtube channel :- 
 
यूट्यूब चैनल बना कर आप अपने कंटेंट को videos  के माध्यम से लोगो तक पहुंचा सकते है जिससे traffic बढ़ेगा। और आपका फायदा होगा। आपके प्रोडक्ट या ब्रांड की value बढ़ेगी। 

4. instagram :- 
 
instagram में अपना पेज बना कर आप अपने पोस्ट के माध्यम से आप traffic बड़ा सकते है। 

आपका कंटेंट जितना अच्छा होगा। audience उतनी ही आपके कंटेंट को पसंद करेगी। और traffic बढ़ने पर आपका प्रोडक्ट और ब्रांड प्रमोट होगा। जिसका फायदा आपको मिलेगा। 

आज हमने बताया की digital marketing क्या है और इसका उपयोग हम कैसे कर सकते है। और इसका उपयोग कर के हम अपने business को कैसे grow कर सकते है।

 


5 comments: