Breaking News

Who is best blogger or wordpress

  Who is best blogger or wordpress

 


Who is best blogger or wordpressvs    Who is best blogger or wordpress



 

Who is best blogger or wordpress

यदि आप एक blogger है तो आप के मन में एक सवाल हमेशा से होता है की ब्लॉग्गिंग के लिए कौन सा platform बेहतर है,और क्यों आज हम इसके बारे में बात करते है की blogging के लिए wordpress या blogger में कौन स platform अच्छा है और क्यों। 

ज्यादातर लोग शुरुआती दिनों में जब उनको blogging की ज्यादा knowledge नहीं होती है तो वह blogger से start कर सकते है। blogger एक ऐसा platform है जिसमे आप अच्छी knowledge के बिना भी blogging कर सकते है और blogging सीख सकते है। यह बिलकुल फ्री होता है। 

अब बात करते है की wordpress में आपको blogging के लिए बहुत सारे tools मिल जाते है वर्डप्रेस में दो service होती है एक फ्री सर्विस wordpress.com और दूसरी paid सर्विस wordpress.org होती है। 

wordpress vs blogger

 

Who is best blogger or wordpressvs    Who is best blogger or wordpress



  • चलिए बात बात करते है blogger क्यों इस्तेमाल करे 

blogger एक blogging के लिए गूगल की तरफ से फ्री सर्विस है जिसमे आप start में blogging को सीख सकते है और अच्छे तरीके से भी blogging कर सकते है। ज्यादातर successful blogger ने भी अपने ब्लॉग की शुरुआत भी blogger से ही की थी। 

ब्लॉगर शुरुआती दिनों में blogging करने के लिए एक अच्छा साधन है। यह एकदम फ्री होता है तो पैसे की कोई चिंता नहीं रहती है ,यह google का प्रोडक्ट है तो यह पूरी तरह से सुरक्षित है। और आप इस पर विस्वास कर सकते है ,इसमें आप को domain और hosting मिलती है वो भी एक दम फ्री में होती है। 

इसके मुकाबले wordpress आपको ज्यादा सुविधा मिलती है। कई नए feature आपको wordpress में मिलते है। wordpress ब्लॉगर की तरह ही होता है इसमें कोई diffrence नहीं होता है। लेकिन wordpress में blogger के मुकाबले ज्यादा सर्विस मिलती है। 

 
Who is best blogger or wordpress


blogger के क्या फायदे होते है 

Who is best blogger or wordpress

1. ब्लॉगर में फ्री domain और hosting मिलती है। 

2. इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है। 

3. यह google का प्रोडक्ट होने के कारण एकदम सुरक्षित है। 

4. इसमें कई सारे आप ब्लॉग create कर सकते है। 

wordpress के क्या फायदे होते है  

 Who is best blogger or wordpress

1.  इसमें आप एक बेहतर blog और वेबसाइट बना सकते है। 

2. इसमें आप को कई तरीके के theme और कई plagins मिलते है। जो आप के वेबसाइट को professional लुक देते है। 

3. इसे इस्तेमाल करना आसान है। 

4. इसमें SEO बहुत बढ़िया तरीके से काम करता है। 

 
Who is best blogger or wordpress

 

आप wordpress का इस्तेमाल क्यों करे !

 

Who is best blogger or wordpress

इस वेब दुनिया में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने ब्लॉग ,न्यूज़,आदि के लिए wordpress का ही उपयोग करते है।wordpress में कई तरीके के plagins उपलब्ध रहते है ।

जो हमारे वेबसाइट को बनाने में मदद करती है। वर्डप्रेस में कई तरीके new feature होते है । जो website को और अच्छा बनाने में मदद करती है।
wordpress में दो service होती है एक फ्री सर्विस wordpress.com और दूसरी paid सर्विस wordpress.org होती है। 
 

wordpress.com और wordpress.org में के diffrence होता है। 

 

Who is best blogger or wordpress

  • wordpress.com की बात करे इसे आसानी से costomize नही किया जा सकता है लेकिन wordpress.org को आसानी से costomize किया जा सकता है। wordpress.org पूरी तरह से self-hosted होता है ।लेकिन wordpress.com नही होता है।
  • wordpress.org में आपको एक फुल domain मिलता है । और इसमें आपको बस एक ही sub-domain मिलता है। sub-domain भी domain का एक हिस्सा होता है।जैसे की आप मान लीजिए की कोई वेबसाइट है जैसे website का नाम factknowledge.com है जैसे इसका tech.से relative sub-domain होगा ।तो इसका नाम होगा tech.factknowledge.com होगा। इस तरह हम इसके डिफरेन्स को समझते है।
  • यदि आप wordpress. com पर singup करेगे तो आप को domain मिलेगा blogname. वर्डप्रेस.com और यदि आप wordpress.org में signup करेगे तो आप को जो domain मिलेगा वह इस प्रकार होगा blogname.com ये फरक होता है wordpress.com और wordpress.org में ।

  • wordpress.com में बहुत सी सीमाएं होती है,लेकिन wordpress.org में कोई सीमा नही होती है यह self-hosted होता है ।इसके आप स्वयं मालिक होते है ।wordpress.com में मात्र 100 theme ही आप को मिल पाती है ,लेकिन wordpress.org में आपको 1500 से अधिक theme मिलती है ।

  • और कई तरह के plagins भी इसमें मौजूद होते है ।wordpress.com में आपको ब्लॉग की size लिमिट करने के लिए कहा जाता है ।लेकिन wordpress.org में ऐसा कुछ भी नही है ।इसके मालिक आप खुद है आप अपने ब्लॉग का साइज कितना भी बड़ा सकते है।

blogger  और wordpress  में क्या अंतर है 

 

 Who is best blogger or wordpress          vs             Who is best blogger or wordpress

 
1. blogger फ्री होता है लेकिन wordpress में ब्लॉग बनाने के लिए पैसे लगते है है। 

2. ब्लॉगर के मुकाबले वर्डप्रेस में SEO काफी अच्छा होता है। 

3. ब्लॉगर में आपको HTTPS Security मिलती है लेकिन आपको वर्डप्रेस में HTTPS  Security setup करना पड़ता है। 

4. ब्लॉगर में आपको वर्डप्रेस की तुलना में काम theme मिलती है। 

5. wordpress में कई सारे plugins मिलते है लेकिन इसे install किया जाता है लेकिन ब्लॉगर में आपको इसके लिए coding करनी  होती है। 

6. वर्डप्रेस में अपने ब्लॉग को रैंक करवा सकते है ,और ब्लॉगर में आप ऐसा नहीं कर सकते है। 

7. ब्लॉगर के मुकाबले वर्डप्रेस काफी fast है। 

8.  वर्डप्रेस में आप professional ब्लॉग बना सकते है लेकिन ब्लॉगर में सिंपल डिज़ाइन ही मिलता है। 

9. वर्डप्रेस में समय समय पर updates होते रहते है लेकिन ब्लॉगर में नहीं। 

10. वर्डप्रेस में आप ब्लॉग के खुद मालिक  है ,लेकिन ब्लॉगर google का है वह इसे कभी भी बंद कर सकता है। 

11 . वर्डप्रेस में आप का नियत्रण होता है ,लेकिन ब्लॉगर पर नहीं। 

12. ब्लॉगर के मुकाबले वर्डप्रेस ज्यादा SEO और mobile friendly होता है। 



Who is best blogger or wordpress

 
आप शुरुआती दिनों में अपने ब्लॉग को लिखने और सीखने के आप blogger का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन यदि आप को blogging long time blogging करनी है। 

और एक professional blogger बनना है तो आप को एक न एक दी दिन wordpress पर जाना ही होगा क्यूकि wordpress हमे वे सारी सुबिधा देता है। जिससे हम अपने ब्लॉग को रैंक करवा सकते  एक अच्छा खासा blogger बन सकते है। 


यदि यह artical पसंद आया हो तो इसे शेयर करे !
 आप हमे comment box पर बता सकते है की आपको blogger या wordpress में से क्या बेहतर लगा। 



7 comments: