Breaking News

Bitcoin Ban India

Bitcoin Ban India

Bitcoin Ban India

 

Digital Currency  BITCOINS  पर लग सकती है पाबन्दी

 
जानिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्या कहा digital currency के बारे में , देश में डिजिटल करेंसी का क्रेज तेजी से बढ़ता ही जा रहा है ,काफी संख्या में लोग इसका use कर  रहे है ,और इन्वेस्टमेंट के लिए डिजिटल करेंसी का उपयोग  रहे है , 
 
ऐसे मे भारत सरकार क्रिप्टोकोर्रेंसी पर लगाम कसने जा रही है , भारत सरकार जल्द ही क्रिप्टोकोर्रेंसी पर एक बड़ा कदम उठा सकती है। 
 
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने इस मुद्दे को प्रस्तावित विधेयक मंत्रिमंडल के सामने रख  दिया है बस उन्हें मंत्रिमण्डल की मंजूरी का  इंतजार है ,  डिजिटल करेंसी  के कई मुद्दे का अध्यन और विशेष कार्यो का प्रस्ताव भी रिपोर्ट के तोर पर मंत्रिमंडल में सौंप दी गई है। 

डिजिटल करेंसी से जुड़े हुए मुद्दे आये दिन सामने आ रहे है , डिजिटल करेंसी के निवेश से रिलेटिव सुरक्षा के प्रति सरकार सजग करना चाहती है। 

 

                                              Bitcoin Ban India

 

इस सभी को देखते हुए डिजिटल करेंसी पर लगाम लगाने के लिए सरकार इस पर विचार कर रही है , 

 

 RBI खुद की डिजिटल करेंसी पेश कर सकता है।



4 comments: